preloader
Principal

शुभकामना संदेश

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय के वेबसाइट के लोकार्पण का अवसर सुखद है। वर्ष भर में विद्यालय में होने वाली गतिविधियों कार्यक्रमों का सजीव दृश्यांकन इसमें होता रहेगा। अपने क्रमशः विकास की यह झांकी मन को भावना से सराबोर करती रहेगी , इसके साथ ही इस वेबसाइट के माध्यम से भैया बहनों की निरंतर साधना का आख्यान उनकी रचनात्मक प्रतिमा का प्रदर्शन उनकी क्षमता योग्यताओं का समग्र आकलन और साथ ही भविष्य की दिशा का निर्धारण इसमें व्यंजित होता रहेगा। इस अवसर पर मेरी शतशः शुभकामनाएं।

अखिलेश कुमार

विभाग प्रमुख
गुमला विभाग, विद्या विकास समिति झारखंड