सुन्दरकांड के पाठ के साथ नूतन सत्र प्रारंभ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में हवन-पूजन के साथ नूतन सत्र प्रारंभ लोहरदगा | मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में आज वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन- पूजन के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ| मां सरस्वती, ओम, भारत माता, भगवान राम एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन हुआ| तत्पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भक्तिपूर्ण वातावरण में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ हुआ| सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने हवन किया| इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को चंदन का तिलक लगाकर नए सत्र का आगाज किया गया| महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रीती कुमारी गुप्ता ने कहा कि विद्या भारती योजना के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर में हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का प्रारंभ होता है। हवन-पूजन से छात्र-छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और छात्र-छात्राएं पूरी ऊर्जा के साथ नए कालांश की शुरुआत करते हैं| प्रीती जी ने छात्र-छात्राओं को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नये सत्र में हम सब नई ऊर्जा ,नए संकल्प, नई शक्ति के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हों। पूजन का कार्य विद्यालय के आचार्य रितेश कुमार पाठक ने कराया। पूजन के पश्चात सभी भैया- बहनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया| सत्रारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, ममता सिंह, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, युगेश कुमार साव, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला आयोजित की गई| त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला के प्रथम दिवस का प्रथम सत्र तीनों विद्यालय मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर और सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर का सामूहिक रूप से शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में संपन्न हुआ| प्रथम दिवसीय आचार्य कार्यशाला कुल पांच सत्रों में संपन्न हुआ| त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि गुमला विभाग प्रचारक शमी कुमार जी , अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, विपिन कुमार दास व सुरेश चंद्र पांडे तथा तीनों विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे| इंटर महाविद्यालय के प्रचार्य श्री सुनील कुमार सिंह जी ने कहा कि त्रिदिवसीय कार्यशाला मे पूरी वर्ष की योजना तैयार की जाती है, जिससे पूरा वर्ष योजनाबद्ध तरीके से कार्य हो सके और मासान्त बैठक के दिन कार्य योजना की समीक्षा करनी चाहिए और अपने सबल और निर्बल पक्ष पर विशेष ध्यान देना चाहिए| गुमला विभाग प्रचारक शमी कुमार जी ने कहा कि सभी आचार्य पूर्ण समर्पित होकर योजना को क्रमबद्ध तरीके से संचालित करें और सभी कार्य को समय से पूरा करेl अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल जी ने कहा कि पिछले साल की योजना के अनुसार कितना कार्य हुआ उसका आकलन करना है और पिछले से बेहतर क्या कर सकते हैं, जिससे भैया बहनों का विकास हो सके| द्वितीय सत्र में कोषाध्यक्ष विनोद राय जी ने सबल पक्ष की सराहना की और निर्बल पक्ष का समाधान बहुत ही सरल शब्दों में बताया| तृतीय सत्र में समय सारणी, चतुर्थ सत्र में शून्य कालांश के महत्व, आचार्य भारती व पंचम सत्र में प्रांतीय कार्य योजना, शैक्षिक पंचांग आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई|कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे|
इंटर महाविद्यालय में महादेवी वर्मा जी की जयंती मनाई गई लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में प्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री महादेवी वर्मा जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की आचार्या रेणु कुमारी ने महादेवी वर्मा के जीवन, साहित्यिक योगदान और उनकी प्रमुख रचनाओं पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने महादेवी वर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना करते हुए कहा कि वे एक महान साहित्यकार थीं, जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मन स्थिर और अडिग रहेगा, तो हम अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रीति कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, युगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण का लिया संकल्प लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की आचार्या यशोदा कुमारी ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने जल संकट से निपटने के विभिन्न उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी तथा विश्व जल दिवस का उद्देश्य समझाया और उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने जल बचाने का संकल्प लिया।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह सहित प्रीति कुमारी, रेणु कुमारी,रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, युगेश कुमार साव, आरती भगत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की आचार्या कविता कुमारी ने महिलाओं के आत्मसम्मान, शिक्षा, रोजगार और उज्ज्वल भविष्य पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने संघर्षशील महिलाओं के प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनके योगदान का गुणगान किया साथ ही छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार की महिलाओं—माता, बहन, पत्नी और बेटी—को समानता का अधिकार देने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग करने का संकल्प लें। छात्र -छात्राओं को समाज मे महिलाओ के संघर्ष से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गयी| इस कार्यक्रम में प्रीति कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, युगेश कुमार साव, रितेश पाठक और आरती भगत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में 11वीं विज्ञान और कला के छात्र-छात्राओं का प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम सह अभिभावक गोष्ठी आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं के प्री बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन, जैक परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन व भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावको से चर्चा की गई| साथ ही बच्चों के शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक विकास, घर और महाविद्यालय में उनके क्रियाकलाप को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रीति कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, यूगेश कुमार साव , रितेश पाठक, आरती भगत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं , अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में 11 वीं प्री-बोर्ड परीक्षा आरंभ l लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में 11वीं कला और विज्ञान संकाय की प्री-बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस मे अंग्रेजी, भौतिकी व हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह समय कुछ खास कर दिखाने का है। उन्होंने छात्रों से अधिक मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणाम करने का आग्रह किया । परीक्षा केंद्र में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू , यशोदा कुमारी, ऋद्धि कुमारी, रेणु कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, युगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया-बहन सम्मानित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया| कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रश्मि साहू ने बताया कि 22 फरवरी का दिन हर वर्ष विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस दिन गर्ल गाइड्स और अन्य गर्ल समूहों को सम्मानित किया जाता है। विश्व चिंतन दिवस का उद्देश्य गर्ल समूहों को आदर्शों के साथ जोड़ना और सामाजिक समस्याओं पर ध्यान देना है| प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विश्व चिंतन दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं को पुरुषों के बराबर का दर्जा देना है और हर क्षेत्र में महिलाओं की उन्नति के लिए प्रयास करना है| कार्यक्रम में प्राचार्य सुनील कुमार सिंह द्वारा गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बहनों ओहमा उरांव, चाला स्वीटी भगत व नैंसी उरांव को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, नीतू कुमारी, कविता कुमारी, युगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संत रविदास और महर्षि दयानंद की जयंती आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संत रविदास और महर्षि दयानंद की जयंती आयोजित की गई| कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सभा में संत रविदास और महर्षि दयानंद के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| हिंदी की आचार्या रेणु कुमारी ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु रविदासजी मध्यकाल में एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे। इन्हें संत शिरोमणि संत गुरु की उपाधि दी गई है। इन्होंने जात पात का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। इन्होंने संत रविदास जी का मुख्य वक्तव्य" मन चंगा तो कठौती में गंगा" का अर्थ स्पष्ट किया| प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रैदास ने ऊँच-नीच की भावना तथा ईश्वर-भक्ति के नाम पर किये जाने वाले विवाद को सारहीन तथा निरर्थक बताया और सबको परस्पर मिलजुल कर प्रेमपूर्वक रहने का उपदेश दिया, हमें इनसे सीख लेनी चाहिए| कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, नीतू कुमारी, कविता कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, आरती भगत, रितेश कुमार पाठक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का सामूहिक रूप से अवलोकन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने एक साथ कार्यक्रम को देखा और प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक सुना। पीएम मोदी ने छात्रों को तनावमुक्त परीक्षा देने के टिप्स दिए और समय प्रबंधन, आत्मविश्वास एवं प्रेरणा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उपयोगी बातों को अपनी पुस्तिका में नोट किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्राचार्य जी ने सभी विद्यार्थियों के साथ इन महत्वपूर्ण जानकारियों की पुनरावृत्ति की और उन्हें परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रीति कुमार गुप्ता, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, सनोज कुमार साहू, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सरस्वती पूजा धूमधाम से आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सरस्वती पूजा धूमधाम से आयोजित की गई | कक्षा 11वीं के छात्र उज्जवल देवघरिया मुख्य यजमान की भूमिका में रहे| परिसर में मुख्य आकर्षण के रूप में महाविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों की चित्रावली लगाई गई थी| छात्र- छात्राओं के द्वारा संध्या 6:15 बजे भजन संध्या का भी आयोजन किया गया| कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया गया, तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में लगे डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया| इस गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल के द्वारा झंडोतोलन किया गया| तत्पश्चात पथ संचलन , गीत योग व भैया बहनों के द्वारा साहसिक प्रदर्शन दिखलाया गया| 12वीं व 11वीं की छात्राओं के द्वारा सामूहिक गीत, उज्जवल देवघरिया के द्वारा हिंदी भाषण, आशा प्रशंसा टोप्पो के द्वारा नागपुरी भाषण व रितिका साहू के द्वारा अंग्रेजी भाषण, अभिजीत टोप्पो व अमित उरांव के द्वारा एकल देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि आज के छात्र-छात्राएं ही भावी पीढ़ी के कर्णधार है, देश की प्रगति के लिए सभी का योगदान अतिआवश्यक है| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक छात्र- छात्राओं में देश के प्रति जुनून कूट-कूट के भरा होना चाहिए और इन सभी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए| उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो सेफ रहोगे| कार्यक्रम का संचालन प्रीति कुमारी साहू व सिमरन कुमारी और अतिथि परिचय व स्वागत प्रीति कुमारी गुप्ता ने किया| धन्यवाद ज्ञापन कविता कुमारी के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विद्वत परिषद के सदस्य पूनम मिश्रा, समिति सदस्य कृष्णा प्रसाद, वनवासी कल्याण केंद्र के पूर्ण कार्यकर्ता ब्रजमणि पाठक, कृपाशंकर, शिवशंकर, जवाहर नवोदय विद्यालय के कला के शिक्षक देवानंद महतो, डॉक्टर कुमुद कुमार अग्रवाल, हर्ष मित्तल, ममता सिंह सहित अभिभावकगण, शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई | कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी की वेशभूषा में सज्जित सुचिता कुजूर की अगुवाई में पथ संचलन के द्वारा की गया और "दिल्ली चलो" का नारा दिया गया | तत्पश्चात वंदना सभा में प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित किया गया | कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यशोदा कुमारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया | उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया और देश को आजाद करने के लिए अपने सिविल सर्विस की नौकरी त्याग दी | प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों से सीखना चाहिए कि देश को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं और भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालो को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा | इस अवसर पर प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, नीतू कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कानूनी जानकारी और सरकारी सहायता योजनाओं से अवगत कराने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल वकील तरुण देवघरिया और पीएलवी कालिंदर उरावँ ने बच्चों के लिए महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार जैसे भारतीय दंड संहिता (IPC), भारतीय साक्ष्य अधिनियम, चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशन, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, बाल कल्याण समिति, और बाल संरक्षण इकाई के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि बच्चों को कैसे अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए और हम अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कैसे क़ानून की मदद ले सकते है | कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए कानूनी प्रक्रिया से परिचित कराना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, कविता कुमारी,सनोज कुमार साहु,नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा आरंभ लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में 12वीं कला और विज्ञान संकाय की प्री-बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस मे अर्थशास्त्र की परीक्षा आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह समय कुछ खास कर दिखाने का है। उन्होंने छात्रों से अधिक मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणाम देने की आग्रह की। साथ ही, उत्तर पुस्तिका को साफ-सुथरा और व्यवस्थित तरीके से लिखने का सुझाव देते हुए कहा कि परीक्षकों को अंक काटने का मौका न दें। परीक्षा केंद्र में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि कुमारी,यशोदा कुमारी, ऋद्धि कुमारी, रेणु कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
मकर संक्रांति पर सरस्वती विद्या मंदिर में समरसता खिचड़ी और पतंगबाजी का आयोजन लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समरसता खिचड़ी और पतंगबाजी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्जन कर किया गया| कार्यक्रम में मंच संचालन रश्मि साहू तथा अतिथि परिचय प्रीति कुमारी गुप्ता ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा, "मकर संक्रांति का पर्व हमें सफलता के शिखर तक पहुंचने और दूसरों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है। पतंग की तरह हमें ऊंचाइयों तक जाना चाहिए, लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हमें किसी की प्रगति में बाधा नहीं बनना है।" इस अवसर पर विश्वासी कुजूर, भैया पीयूष और राधिका ने मकर संक्रांति से जुड़ी परंपराओं और महत्व पर प्रकाश डाला। भैया अभिजीत ने एकल गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भरा। पतंगबाजी प्रतियोगिता का आरंभ अतिथियों ने पतंग उड़ाकर किया।प्रतियोगिता में कृष मेहता ने प्रथम, प्रियांशु कुमार ने द्वितीय, और आशुतोष कुमार साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर त्रैमासिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया| कृपाशंकर जी ने भैया-बहनों को सूर्य नमस्कार कराया और मंत्रों का अर्थ समझाया। अनिल अग्रवाल जी ने अपने संदेश में कहा, "मकर संक्रांति हमें जातिवाद और भेदभाव को त्यागकर समरसता के साथ रहने का संदेश देता है।" वहीं विनोद राय जी ने कहा कि यह पर्व भारत में विभिन्न नामों से मनाया जाता है, लेकिन इसका उद्देश्य एकता और समरसता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष विनोद राय जी, वनवासी कल्याण केंद्र के पूर्व कार्यकर्ता कृपाशंकर जी, और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य -दीदी जी, कर्मचारी सहित सभी भैया - बहन उपस्थित रहे।
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा के भैया-बहनों को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत पतरातू डैम, पतरातू - रांची घाटी, सिद्धि टेक स्किल ( लघु कपड़ा उद्योग ), और पतरातू डैम के आस पास के मंदिरों का भ्रमण कराया गया |
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्रों की गोष्ठी आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूर्व छात्रों की गोष्ठी का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम में नीतू कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला| प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की दिव्यता का असर पूरे भारत में दिख रहा है| 39 वर्ष की आयु में इन्होंने आवागमन से मुक्ति प्राप्त कर ली| उन्होंने स्वामी विवेकानंद के ध्येय वाक्य - "नर सेवा ही नारायण सेवा है" पर बल दिया| पूर्व छात्र गोष्ठी में उपस्थित पूर्व छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन तथा उनके विचारों से अवगत कराया गया, उनके आदर्शों पर चलने के लिए कहा गया| देश के विकास में अपनी भागीदारी कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं इस पर चर्चा की गई| छात्र-छात्राओं को विद्या भारती के पूर्व छात्र पोर्टल से जोड़ा गया और इसके महत्व को बताया गया| कार्यक्रम में पूर्व छात्र प्रमुख प्रीति कुमारी गुप्ता, सह प्रमुख रश्मि साहू, नीतू कुमारी और छात्र- छात्राओं में विकास उरांव, आशीष उरांव, आर्यन कुमार साहू, आदित्य कुमार, मृत्युंजय पाठक, नेहा कुमारी, अल्फा कुमारी, कोमल कुमारी साहू उपस्थित रहे|
श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ महोत्सव धूमधाम से संपन्न लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम के चित्र के समीप पुष्पार्चण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में राम जी की भक्ति गीत, हनुमान चालीसा पाठ और रामायण के दोहे का पाठ किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने संबोधन में कहा कि "राम नाम में अपार शक्ति है। यदि जीवन में संदेह और बाधाओं से मुक्ति चाहिए तो प्रतिदिन राम नाम का स्मरण अवश्य करना चाहिए। इससे सफलता स्वतः आपके कदम चूमेगी।" । कार्यक्रम में प्रीति कुमारी, रश्मि साहू, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
महाविद्यालय में दूरदर्शन चैनल द्वारा प्रसारित महाविद्यालय की गतिविधियों का सीधा प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया| लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा की दैनिक गतिविधियों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया गया जिस पर प्राचार्य, आचार्य-दीदी जी व छात्र-छात्राओं से "लोकल ओवर वोकल" पर चर्चा की गई है| कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीती कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज, आरती भगत, रितेश कुमार पाठक सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में त्रैमासिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित | लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में त्रैमासिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं को सम्मानित किया गया। 11वीं विज्ञान वर्ग में हेमा कुमारी ने प्रथम, रितिका साहू ने द्वितीय और रेशमी कुमारी व प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11वीं कला वर्ग में अनिशा कुमारी ने प्रथम, अनुराधा कुमारी ने द्वितीय और रूपरानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं विज्ञान वर्ग में रोशन कुमार ने प्रथम, पलक कुमारी ने द्वितीय और कनिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 12वीं कला वर्ग में ज्योति प्रिया कुजूर ने प्रथम, कमला उरांव ने द्वितीय और करीना उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावी छात्र-छात्राएं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह जी ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता,रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश पाठक,आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई| कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रीति कुमारी गुप्ता ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी आजीवन सिखों के मार्गदर्शक बने रहे और हिंदू धर्म की रक्षा कर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई| प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का पूरा जीवन बलिदानों और त्याग से भरा हुआ है, उनसे हमें सीख लेनी चाहिए| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं भैया- बहन उपस्थित थे|
महाविद्यालय में खुला दिवस आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम वितरण सह अभिभावक गोष्ठी आयोजित मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में 11वीं व 12वीं विज्ञान और कला के भैया बहनों का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम एवं अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन पर तथा उज्ज्वल भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावको से चर्चा की गई और योजनाएं बनाई गई | साथ ही बच्चों के शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक विकास एवं घर और महाविद्यालय में उनके क्रियाकलाप को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, रश्मि साहू,यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज ,आरती भगत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं , अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
सोनू उरांव ने 200 मीटर दौड़ में लहराया परचम, SGFI प्रतियोगिता के लिए चयनित लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा के छात्र सोनू उरांव, पिता रमेश उरांव ने अंडर-19 श्रेणी की 200 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 5 से 8 जनवरी तक रांची में आयोजित होने वाली SGFI प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ हैं । सोनू उरांव की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे महाविद्यालय और क्षेत्र को गर्व से भर दिया है तथा महाविद्यालय और विद्या विकास समिति में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, महाविद्यालय के खेल -कूद प्रमुख श्रीमती यशोदा कुमारी और महाविद्यालय परिवार की ओर से सोनू को बधाई दी गई और आगामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विद्वत परिषद के सदस्य जीतराम बड़ाईक, डॉ. पूनम मिश्रा, शशि कुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, और सभी आचार्य-दीदीजी ने भी सोनू को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय में मनाई गई पं. मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती आयोजित की गई| कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया| कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी और उपलब्धियां पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई| नीतू कुमारी ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे| वे भारत के पहले और अंतिम व्यक्ति थे, जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया| कविता कुमारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के महान प्रधानमंत्री थे, उनकी जयंती के मौके पर हर साल भारत में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है, वे कुशल राजनेता के साथ महान कवि भी थे| कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई *मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई* लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आचार्या रश्मि साहू ने भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भैया- बहनों को उनके महान उपलब्धियों से अवगत कराया। बहन रितिका कुमारी और सिमरन कुमारी ने श्रीनिवास रामानुजन जी के उपलब्धियों और उनके खोज से परिचय कराया| सभी छात्र-छात्राओं को श्रीनिवास रामानुजन जी से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई | कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
16 दिसंबर विजय दिवस पर सैनिक किए गए सम्मानित देशभक्ति का जुनून पैदा करती है सेना की वर्दी : लालदेव उरांव मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में मनाया गया विजय दिवस लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सोमवार को विजय दिवस समारोह आयोजित हुआ| विजय दिवस समारोह पर 7 सीआरपीएफ जवान व आर्मी जवान सहित कार्यरत आर्मी जवान सम्मानित किए गए | जवानों में नवीन भगत, परमेश्वर उरांव, आनंद भगत, लोकेश तिर्की, जितेंद्र उरांव, महावीर भगत व लालदेव उरांव को सम्मानित किया गया| अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआl कार्यक्रम की भूमिका रश्मि साहू ने रखा| विजय दिवस पर शहीदों और भारतीय सेना के सम्मान में महाविद्यालय के भैया-बहनों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया| लालदेव उरांव ने कहा कि फौजी यूनिफॉर्म पहनने से फौजियों में जुनून साहस और देशभक्ति पैदा होती है| उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को एक अवसर ऐसा जरूर मिलना चाहिए कि जिसमे उन्हें देश सेवा करने का अवसर मिले| महावीर भगत ने सीआरपीएफ प्रशिक्षण के बारे में बताया और कहा कि देश के लिए मर मिटने का जुनून एक अलग चीज होती है| उन्होंने बताया कि कैसे 1971 की लड़ाई में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने घुटने टेक दिए| जितेंद्र उरांव ने सैनिकों के संघर्षों के बारे में बतलाया| इसके पूर्व अतिथियों का परिचय एवं स्वागत ऋद्धि मिश्रा ने किया| कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन यशोदा कुमारी ने कियाl मौके पर रेणु कुमारी, कविता कुमारी, सत्यम सतलज, आरती भगत, रितेश कुमार पाठक सहित महाविद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
16 दिसंबर विजय दिवस पर सैनिक किए गए सम्मानित देशभक्ति का जुनून पैदा करती है सेना की वर्दी : लालदेव उरांव मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में मनाया गया विजय दिवस लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सोमवार को विजय दिवस समारोह आयोजित हुआ| विजय दिवस समारोह पर 7 सीआरपीएफ जवान व आर्मी जवान सहित कार्यरत आर्मी जवान सम्मानित किए गए | जवानों में नवीन भगत, परमेश्वर उरांव, आनंद भगत, लोकेश तिर्की, जितेंद्र उरांव, महावीर भगत व लालदेव उरांव को सम्मानित किया गया| अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआl कार्यक्रम की भूमिका रश्मि साहू ने रखा| विजय दिवस पर शहीदों और भारतीय सेना के सम्मान में महाविद्यालय के भैया-बहनों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया| लालदेव उरांव ने कहा कि फौजी यूनिफॉर्म पहनने से फौजियों में जुनून साहस और देशभक्ति पैदा होती है| उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को एक अवसर ऐसा जरूर मिलना चाहिए कि जिसमे उन्हें देश सेवा करने का अवसर मिले| महावीर भगत ने सीआरपीएफ प्रशिक्षण के बारे में बताया और कहा कि देश के लिए मर मिटने का जुनून एक अलग चीज होती है| उन्होंने बताया कि कैसे 1971 की लड़ाई में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने घुटने टेक दिए| जितेंद्र उरांव ने सैनिकों के संघर्षों के बारे में बतलाया| इसके पूर्व अतिथियों का परिचय एवं स्वागत ऋद्धि मिश्रा ने किया| कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन यशोदा कुमारी ने कियाl मौके पर रेणु कुमारी, कविता कुमारी, सत्यम सतलज, आरती भगत, रितेश कुमार पाठक सहित महाविद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
*नैंसी, अल्पना और सोनू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब* *महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन* लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, बीएस कॉलेज के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष शशि गुप्ता, पूर्व प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता और भगवान हनुमान के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| अतिथि परिचय व स्वागत और कार्यक्रम का वृत्त प्रीति कुमारी गुप्ता ने रखा| वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सोनू उरांव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भैया और अल्पना शैली उरांव व नैंसी उरांव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बहन का खिताब दिया गया| सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| अतिथियों और महाविद्यालय के आचार्य के बीच रस्सा कस्सी का खेल खेला गया| महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि खेलकूद विद्या भारती के पांच विषयों में से प्रमुख विषय है| विद्या भारती के विद्यालयों में सर्वांगीण विकास को लक्ष्य लेकर इस तरह की गतिविधियां कराई जाती है | खेलकूद के माध्यम से भैया-बहन अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि आज के माहौल में खेलने कूदने वाले बच्चे ही स्वस्थ भी रहते हैं और आगे अपने लक्ष्य को भी जल्दी प्राप्त करते हैं| कार्यक्रम का समापन मसाल निर्वाण के साथ किया गया| कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन सनोज कुमार साहू ने किया| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, आरती भगत, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे|
*मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन* वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर महाविद्यालय से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक पत्रिका(जुलाई - सितम्बर 2024 )मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन किया गया।
नैंसी, अल्पना और सोनू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, बीएस कॉलेज के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष शशि गुप्ता, पूर्व प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता और भगवान हनुमान के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| अतिथि परिचय व स्वागत और कार्यक्रम का वृत्त प्रीति कुमारी गुप्ता ने रखा| वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सोनू उरांव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भैया और अल्पना शैली उरांव व नैंसी उरांव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बहन का खिताब दिया गया| सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| अतिथियों और महाविद्यालय के आचार्य के बीच रस्सा कस्सी का खेल खेला गया| महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि खेलकूद विद्या भारती के पांच विषयों में से प्रमुख विषय है| विद्या भारती के विद्यालयों में सर्वांगीण विकास को लक्ष्य लेकर इस तरह की गतिविधियां कराई जाती है | खेलकूद के माध्यम से भैया-बहन अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि आज के माहौल में खेलने कूदने वाले बच्चे ही स्वस्थ भी रहते हैं और आगे अपने लक्ष्य को भी जल्दी प्राप्त करते हैं| कार्यक्रम का समापन मसाल निर्वाण के साथ किया गया| कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन सनोज कुमार साहू ने किया| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, आरती भगत, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे|
संकुल स्तरीय बालक/बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में बालक/ बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग आयोजित लोहरदगा | मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संकुल स्तरीय बालक/बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास, सुंदरी देवी के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे, विद्या मंदिर कैरो के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, विद्या मंदिर सेंहा के प्रधानाचार्य विमलेश तिवारी, विद्या मंदिर कुड़ू के प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सिंह, बड़कीचापी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी के द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती माता, ॐ और भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| अतिथि परिचय और स्वागत प्रीति कुमारी गुप्ता ने कराया| गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि बालक-बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग के अंतर्गत भैया- बहनों में "कर के सीखने" की प्रवृत्ति और सर्वांगीण विकास किया जाता है| कार्यक्रम में कुल 107 की उपस्थित रही| बौद्धिक सत्र लेते हुए प्रांतीय संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहा कि भैया-बहनों के लिए पढ़ाई के अलावा व्यक्तित्व का विकास करना अत्यंत आवश्यक है| हमें विपरीत परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए और दूसरों के प्रति सम्मान, सहानुभूति व सहयोग की भावना रखनी चाहिए| द्वितीय सत्र में शिशु वर्ग के भैया के बीच में प्रातः स्मरण, बाल वर्ग के भैया के बीच हिंदी प्रार्थना, किशोर वर्ग के भैया के बीच संस्कृत वंदना व तरुण वर्ग के भैया के बीच वंदे मातरम पर अभ्यास सत्र रखा गया| द्वितीय सत्र में महाविद्यालय की जीव विज्ञान की आचार्या यशोदा कुमारी ने बहनों को मासिक धर्म और उसमें बरतने वाली सावधानियां को बताया| तृतीय सत्र में शिशु वर्ग में बैलून फोड़ प्रतियोगिता, बाल वर्ग भैया के बीच 100 मीटर दौड़ व बहनों के बीच चम्मच मार्बल रेस, किशोर वर्ग भैया के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, किशोर व तरुण वर्ग बहनों के बीच अग्नि रहित व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता व तरुण वर्ग भैया के बीच राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई| बैलून फोड़ प्रतियोगिता बहनों में प्रीति तिग्गा, मिसकात तहरीन व इशिका आर्या, भैया वर्ग में प्रहलाद कुमार, अनिकेत कुमार व शौर्य राज, 100 मीटर दौड़ बाल वर्ग में करमचंद भगत, सूरज कुमार व अनिकेत उरांव, चम्मच रेस बाल वर्ग में हेमा उरांव, आकृति कुमारी व पलक कुमारी, अग्नि रहित व्यंजन किशोर वर्ग में अंशु कुमारी, अर्चना कुमारी व अनुप्रिया कुमारी, तरुण वर्ग में विश्वासी कुजूर, आकांशा लकड़ा व ओहमा उरांव, म्यूजिकल चेयर में अमृत मुंडा, सुशांत उरांव व अमित उरांव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया| अध्यक्षीय आशीर्वचन में शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ भैया-बहनों में व्यक्तित्व विकास, नैतिक विकास, सामाजिक विकास का भी होना अत्यंत जरूरी है| सर्वांगीण विकास होने से हम जल्दी ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर लेते है| कार्यक्रम का वृत्त संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास ने रखा| कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी ने कराया| कार्यक्रम में लोहरदगा संकुल के सारे विद्यालय के संरक्षक आचार्य, दीदी जी व सहभागी भैया-बहन उपस्थित रहे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संविधान दिवस मनाया गया लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हिंदुस्तान अख़बार के चीफ़ ब्यूरो दीपक मुख़र्जी ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा में तरुण भैया-बहनों को अग्निशामक का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया |इस अवसर पर आचार्या प्रीति कुमारी गुप्ता एवं आचार्य सत्यम सतलज ने अग्निशामक उपकरणों के उपयोग की विधि को विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम में अग्निशमन उपकरणों के सही प्रयोग, सुरक्षा उपायों और आग से बचाव के तरीके सिखाए गए।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में आत्मरक्षा और जागरूकता के लिए तैयार करना था। इस आयोजन में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या और भैया-बहन उपस्थित रहे।
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया| राय यूनिवर्सिटी के एडमिशन काउंसलर अभिषेक मिंज ने कैरियर काउंसलिंग में छात्र -छात्राओ को अनेक प्रकार के करियर में संभावना और इनकम के बारे में बताया| अपने सपने को कैसे प्राप्त किया जाए व नौकरी खोजने वाले नहीं देने वाले बने, इन बातों पर जोर दिया गया| उन्होंने बताया कि हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करें क्योंकि स्मार्ट वर्क करने वाले विद्यार्थी जीवन में जल्दी अपने सपनों को साकार कर पाते हैं| कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं और 12वीं कला और विज्ञान के भैया-बहन उपस्थित थे|
*मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई* लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आचार्या प्रीति दीदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भैया- बहनों को उनके महान उपलब्धियों से अवगत कराया। बहन राधिका साहू ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के संघर्षों और वीरता से परिचय कराया| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित सभी आचार्य-आचार्या और भैया-बहन उपस्थित रहे।
जनजातीय गौरव दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा में जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा की जयंती) के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से किया गया। आचार्या रेणु दीदी ने बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के रूप में आचार्या यशोदा कुमारी और ऋद्धि मिश्रा ने अपनी भूमिका निभाई। प्रथम स्थान किरण कुमारी, द्वितीय स्थान उज्जवल देवघरिया और तृतीय स्थान कमला उराँव ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक और आरती भगत सहित सभी आचार्य-दीदी और भैया - बहनों का योगदान रहा।
सोनू उरांव ने 35 वां अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता रजत पदक लोहरदगा 35 वां अखिल भारतीय एथलेटिक्स खेलकूद 2024 प्रतियोगिता में मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, लोहरदगा के भैया सोनू उरांव ने 200 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक ???? प्राप्त किया। भैया सोनू उरांव की इस उपलब्धि ने महाविद्यालय और उत्तर-पूर्व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने सोनू उरांव को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विद्वत परिषद के सदस्य जीतराम बड़ाईक, डॉ पूनम मिश्रा, शशि कुमार गुप्ता, कृष्णा प्रसाद और सभी आचार्य दीदी जी ने विजेता भैया को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लोहरदगा: मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की आचार्या, कविता कुमारी ने भैया- बहनों और आचार्य-दीदी जी को शपथ दिलाई | उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है और भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक का वोट महत्वपूर्ण है। कविता कुमारी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भैया-बहनों से अपील की कि वे अपने परिवार, गांव और मोहल्ले के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, रश्मि साहू, रेणु कुमारी, यशोदा कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक और आरती भगत सहित सभी आचार्य-आचार्या एवं भैया-बहन उपस्थित रहे।
*35वां क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के भैया सोनू उरांव को बेस्ट एथलीट का खिताब* नगराकोठी, भागलपुर में आयोजित 35वां क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय के भैया- बहनों ने लहराया परचम महाविद्यालय के भैया-बहनों ने छ: स्वर्ण पदक , चार रजत पदक व एक कांस्य पदक प्राप्त किया 35वां क्षेत्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता में मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा के भैया सोनू उरांव ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद व रिले रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया| गोला फेंक में भैया नैतिक राज ने स्वर्ण पदक, गोला फेंक में बहन आकांक्षा पांडे ने रजत पदक , बहन नैंसी उरांव ने 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक, बहन अल्पना शैली उरांव ने रिले रेस में स्वर्ण पदक, 400 मीटर बाधा दौड़ व भाला फेंक में रजत पदक और आकांक्षा पांडे ने गोला फेंक में रजत पदक व हैमर थ्रो में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय सह पूरे प्रांत का नाम रोशन किया है| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी विजेता भैया-बहनों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही, अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए चयनित भैया-बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में रश्मि साहू, रेणु कुमारी, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी,सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित सभी आचार्य-आचार्या और भैया-बहन उपस्थित रहे।
*मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई* लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आचार्या कविता दीदी ने महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भैया- बहनों को उनके महान उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह दिन वाल्मीकि धार्मिक समुदाय द्वारा परगट दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जो अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार सितंबर-अक्टूबर माह में मनाई जाती है। कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित सभी आचार्य-आचार्या और भैया-बहन उपस्थित रहे।
*मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई* सोच, ऊर्जा और कठिन परिश्रम कर डॉ. कलाम जैसा महान व्यक्ति बनने का प्रयास करें- कविता लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्पार्जन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आचार्या कविता दीदी ने डॉ. कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भैया-बहनों को उनके संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने सभी भैया-बहनों से आग्रह किया कि वे भी कठिन परिश्रम कर डॉ. कलाम जैसा महान व्यक्ति बनने का प्रयास करें। कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत समेत आचार्य-आचार्या व भैया-बहन उपस्थित रहे।
विज्ञान वरदान है या अभिशाप, यह हमें तय करना है- विनोद राय मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में विज्ञान मेला आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद पांडे, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान से तात्पर्य, विशेष ज्ञान से है| हमें अपने दिनचर्या में विशेष ज्ञान का इस्तेमाल करना चाहिए| विज्ञान प्रदर्शनी में 12वीं एवं 11वीं विज्ञान के भैया बहनों ने सेंसर पर आधारित मॉडल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन व नवाचारित मॉडल प्रस्तुत किए| विज्ञान मेला में रोशन कुमार और अंकित कुमार साहू ने प्रथम स्थान, मंजिला कुमारी व कनिका कुजूर ने द्वितीय स्थान और कुमारी अंतरा व रितिका कुमारी साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर त्रैमासिक परीक्षा के विजेताओं को भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया| त्रैमासिक परीक्षा 11वीं विज्ञान में कुमारी अंतरा, प्रीति कुमारी साहू व रितिका साहू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, 11वीं कला में अनिशा कुमारी ने प्रथम, रूपरानी कुमारी ने द्वितीय व अनुराधा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 12वीं विज्ञान में रोशन कुमार, पलक कुमारी व अजय उरांव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया, 12वीं कला में ज्योति प्रिया कुजूर ने प्रथम, शिल्पा कुजूर ने द्वितीय व कमला उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| सुंदरी देवी के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने कहा कि वैज्ञानिक प्रतिभा हर बच्चे में होती है, बस उसे निखारने की जरूरत है| उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि निरंतर प्रयास से हम नई खोज कर सकते हैं, नई खोज के माध्यम से हम पूरे विश्व में भारत का कीर्तिमान बना सकते हैं| उन्होंने कहा विज्ञान वरदान है या अभिशाप, यह हमें तय करना है| कार्यक्रम का संचालन यशोदा कुमारी, अतिथि परिचय नीतू कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन सनोज कुमार साहू ने किया| निर्णायक की भूमिका में सुरेश चंद्र पांडे व ऋद्धि मिश्रा थे| कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, कविता कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य-आचार्या व भैया-बहन उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में नवकन्या पूजन आयोजित मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में नवरात्रि के अवसर पर नवकन्या पूजन किया गया| सर्वप्रथम दुर्गा मां के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित किया गया और दुर्गा मां की आरती की गई| नव कन्याओ का चरण धोकर तत्पश्चात आलता लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई एवं उन्हें भोजन कराकर भेंट दिया गया| नव कन्या पूजन में अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, शिक्षाविद सदस्य शशि गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे व अभिभावकगण एवं आचार्य दीदीजी उपस्थित थे|
स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ - सुरेश चंद्र पांडे मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में स्वदेशी सप्ताह के समापन पर स्वदेशी मेला आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में स्वदेशी मेला के समापन पर स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| स्वदेशी मेला में भैया बहनों के द्वारा स्वनिर्मित वस्तुएं जैसे - क्राफ्ट, फ्लावर पॉट, चाभी रिंग, कैरी बैग, झूमर, सीनरी, दर्री, डिजाइनर मिट्टी का दीया और स्वदेशी खानपान में समोसा, धुतु रोटी, पीठा, पानी पुरी, झालमुरी, रागी लड्डू, चाट, पापड़ी, बादाम, अइरसा रोटी का स्टॉल लगाया गया था| कार्यक्रम में अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, पूर्व प्राचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे एवं अभिभावकगण उपस्थित थे| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने कहा कि हमें स्वनिर्मित वस्तुओं का प्रयोग अपने दिनचर्या में करनी चाहिए, फ्रिज के स्थान पर स्वदेशी मटका, प्लास्टिक के सामानों के स्थान पर लकड़ी का सामान, और समाज में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए| उन्होंने "स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ" पर बल दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, सत्यम सतलज, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा|
महाविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आयोजित मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई| जयंती के अवसर पर सभी आचार्य दीदी जी के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन किया गया| महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भैया-बहनों को दिखाई गई
35वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाविद्यालय के भैया-बहनों ने 3 स्वर्ण, 6 रजत व 5 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रांतीय स्तर पर महाविद्यालय का परचम लहराया मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में 35वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में आज की वंदना सभा में 35 वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता भैया-बहन को सम्मानित किया गया| इस प्रतियोगिता में तीन भैया-बहनों ने स्वर्ण पदक, छ: भैया-बहनों ने रजत पदक और पांच भैया-बहनों ने कांस्य पदक पर कब्जा किया| विजेता प्रतिभागी में भैया सोनू ने उरांव 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान और लंबी कूद में द्वितीय स्थान, भैया नैतिक राज ने गोला फेंक में प्रथम स्थान, नैंसी उरांव ने 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, आकांक्षा पांडे ने गोला फेंक व तार गोला फेंक में द्वितीय स्थान, अल्पना शैली उरांव ने 400 मीटर बाधा दौड़ व भाला फेंक में द्वितीय स्थान, रेशमी कुमारी ने 400 मीटर दौड़ और चक्का फेंक में तृतीय स्थान, हेमा उरांव ने 3000 मीटर तेज चाल, अंकित उरांव ने 5000 मीटर तेज चाल, 4×100 मीटर रिले में आशीष लकड़ा, अमन टोप्पो, पवन उरांव, अंकित उरांव व सोनू उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही साथ सभी भैया-बहनों का मुंह मीठा किया गया| महाविद्यालय की खेलकूद प्रमुख यशोदा कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव का पल है, भैया-बहनों की कड़ी मेहनत के पश्चात ही यह उपलब्धि महाविद्यालय को प्राप्त हुई है| उन्होंने स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी| कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य, दीदी जी व भैया-बहन उपस्थित थे|
लोकगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में विजेता रही, रीतु और उसकी टीम मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम आयोजित परंपरा एवं संस्कृति का संवर्धन करें, परंपराओं में निहित है जीवन मूल्य- लक्ष्मी नारायण भगत लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में करमा पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आदिवासी पड़हा समिति के बेल लक्ष्मी नारायण भगत, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे, विद्वत परिषद के सदस्य गोरख पांडेय, वनवासी कल्याण आश्रम के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता कृपाशंकर सिंह , सुमन राय, रेणु अग्रवाल, कनकलता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, ममता सिंह, नीरा सिंह, आशा पांडे के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ | अतिथि परिचय और स्वागत प्रीति कुमारी गुप्ता ने कराया| सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र भेंट करके किया गया| कविता कुमारी ने कार्यक्रम की भूमिका रखी| लोक नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता में रीतु एवं उसके समूह विजेता और सुचिता एवं उसके समूह उपविजेता रही| सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में सभी समूहों की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण भगत ने मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुरखों की धरोहर को हमें बचा कर रखना हैl हमारे पूर्वजों ने जो संस्कृति हमें प्रदान की है उसे हमें अपनी अगली पीढ़ी में प्रसारित करना है| हमारी परंपराओं में जीवन का मूल्य निहित हैl महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालयों में मनाए जाने का उद्देश्य यह है कि भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति से वंचित न रह जाए| सुमन राय ने करमा पर्व के बारे में बतलाया और कहा कि हमें हमारी संस्कृति को बचा के रखना है| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि कर्म जितना अच्छा होगा, धर्म भी उतना ही अच्छा होगा| सभी त्योहार हमें एकता में रहने का संदेश देता है| निर्णायक मंडली की भूमिका में रेणु अग्रवाल, सुमन राय और कनकलता थी| कार्यक्रम का संचालन यशोदा कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन रितेश कुमार पाठक ने किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, आरती भगत, विशाल सिंह सहित आचार्य- दीदीजी एवं भैया-बहन उपस्थित थे|
*जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के भैया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया* लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहरदगा के भैया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसी उपलक्ष्य में सभी प्रतिभागी भैया को वंदना सभा में सम्मानित किया गया। साथ ही, अगस्त माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले 11वीं विज्ञान के भैया पीयूष कुमार, बहन चाला स्वीटी भगत और बहन ओहमा उरांव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और आचार्य दीदीजी ने इन सभी भैया-बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी इस उपलब्धि की सराहना की।
महाविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पारंपरिक खेल-कूद दिवस के रूप में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद को दी गई श्रद्धांजलि लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में राष्ट्रीय खेल दिवस, पारंपरिक खेलकूद दिवस के रूप में मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गयाl राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के अवसर पर भैया-बहनों के द्वारा बहुत से पारंपरिक खेल खेले गए जिसमें करेंट पास, कबड्डी, कौआ उड़ और मैना उड़ आदि शामिल थे| यशोदा दीदीजी ने कहा कि खेल हमें एक नया जीवन देता है निराशा से आशा की ओर ले जाता है, हमें अपने खाली समय में कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए और अनुशासित होकर खेलना चाहिए| कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत, सत्यम सतलज सहित आचार्य दीदी जी एवं भैया-बहनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा|
कर्म करें, फल की चिंता ना करें - विनोद राय मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय व प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया| अतिथि परिचय व स्वागत प्रीति कुमारी गुप्ता के द्वारा कराया गया| श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीकृष्ण की वीरता पर भाषण प्रतियोगिता, गीता के पांच श्लोको का सस्वर वाचन, गीता प्रश्नोत्तरी और कुरुक्षेत्र के मैदान में श्रीकृष्ण और अर्जुन की झांकी प्रस्तुत की गई| आशा प्रशंसा टोप्पो व सुचिता कुजूर ने श्रीकृष्ण और अर्जुन की बहुत ही मनमोहक झांकी प्रस्तुत की| भाषण प्रतियोगिता में ज्योति प्रिया कुजूर, सपना भारती व उज्जवल देवघरिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया| गीता के पांच श्लोकों का सस्वर वाचन में किरण कुमारी, पीयूष कुमार व अभय साहू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया| गीता प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान रितिका साहू, द्वितीय स्थान आकांक्षा पांडेय और तृतीय स्थान सिमरन कुमारी ने प्राप्त किया| सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया| गीता प्रश्नोत्तरी में निर्णायक की भूमिका में कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू और यशोदा कुमारी थे| कार्यक्रम का संचालन ऋद्धि मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन कविता कुमारी ने किया| गीता प्रश्नोत्तरी प्रीति कुमारी गुप्ता के द्वारा कराया गया| प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण अखंड प्रचंड पुरुषार्थ के धनी है, हमें उनके उपदेशों से सीखना चाहिए और अपने कर्म क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना चाहिए| उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि भैया-बहनों को अपने क्षेत्र में मेहनत करनी चाहिए, भैया-बहनों को कर्म करते रहना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए| यदि हम अपने कर्म क्षेत्र पर अच्छा कर्म करते रहेंगे तो फल भी अवश्य ही अच्छा होगा| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, नीतू कुमारी, आरती भगत, रितेश कुमार पाठक, सत्यम सतलज सहित आचार्य, दीदीजी एवं भैया-बहन उपस्थित थे|
महाविद्यालय में वृक्षाबंधन के माध्यम से वृक्षों की रक्षा करने का लिया गया संकल्प पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में राखी निर्माण एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित। लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में राखी निर्माण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें महाविद्यालय के सभी प्रतिभागी बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राखी प्रतियोगिता में शोभा कुमारी, अनामिका कुमारी और आकांक्षा पांडे ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा पांडेय, द्वितीय स्थान आकांक्षा लकड़ा और तृतीय स्थान कनिका कुमारी नायक ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। वृक्षाबंधन कार्यक्रम के निमित्त महाविद्यालय में भैया- बहनों के द्वारा कल्पतरु वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य, दीदीजी और सभी भैया- बहन उपस्थित थे।
महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित लोहरदगा l मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा अखंड भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| तत्पश्चात भारत माता की आरती की गई| मुख्य अतिथि माननीय सचिव अजय प्रसाद के द्वारा ध्वजारोहण किया गया|सामूहिक रूप से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाकर झंडे को सलामी दी गई| इस अवसर पर डॉक्टर हेडगेवार की प्रतिमा पर भी पुष्पार्चन किया गया| अतिथि परिचय और स्वागत रश्मि साहू के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में रितु कुमारी ,ज्योति प्रिया कुजूर, आर्यन चौधरी और राधिका साहू के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया गयाl 11वीं की बहनो और 12वीं की बहनो के द्वारा देश भक्ति सामूहिक गीत प्रस्तुत की गई। उज्जवल देवघरिया के द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई, 11वीं व 12वीं के भैया के समूह ने दंड संचालन की प्रस्तुति दी| प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल जी ने कहा कि आज का दिन भारत का विभाजन याद दिलाता है| साथ ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को याद करते हुए कहा कि हम सब नागरिको को मिलकर देश के उन्नति के लिए सोचना है और पर्यावरण का भी ध्यान रखना है। सचिव अजय प्रसाद ने कहा कि हमें भाषा ,देश ,धर्म आदि को ध्यान न देकर देश के उन्नति के लिए ध्यान देना चाहिए। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि हम सभी में स्व की भावना होनी चाहिए, स्व को अपना लिया तो स्वतंत्र अन्यथा परतंत्र। कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन कविता कुमारी ने किया| कार्यक्रम में अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, शिक्षाविद सदस्य कृष्णा प्रसाद, विद्वत परिषद की सदस्या पूनम मिश्रा, वनवासी कल्याण केंद्र से ब्रजमणि पाठक, डॉ सुबोध कुमार मंडल, नगर सह कार्यवाह विपुल जी, जिला कार्यवाह सचिन जी, अभिभावकगण, आचार्य दीदी जी और भैया-बहन उपस्थित रहे|
12वीं कला विजेता और 11वीं कला उप-विजेता मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सामूहिक देशभक्ति गान प्रतियोगिता आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सामूहिक देशभक्ति गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया | अतिथि परिचय और स्वागत आचार्या कविता कुमारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम में कुल 5 प्रतिभागी के समूहों ने हिस्सा लिया| सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में 12वीं कला विजेता और 11वीं कला उपविजेता रही | सभी विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी,प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया| आर्यन चौधरी, ज्योति प्रिया कुजूर, राधिका कुमारी और रितु कुमारी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया गया और उज्जवल देवघरिया ने स्वलिखित कविता प्रस्तुत की गई| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वालों की अखंड श्रृंखला है, देश की एकजुटता और अखंडता को बनाए रखकर ही हम उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हमें देश की सेवा,समर्पित भाव से करनी चाहिए| निर्णायक मंडली में सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक और आरती भगत शामिल थे | कार्यक्रम का संचालन रेणु कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन कविता कुमारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम में सचिव अजय प्रसाद, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज सहित आचार्य, दीदी जी एवं भैया-बहन उपस्थित थे |
महाविद्यालय में तुलसीदास जी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में तुलसीदास जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित। लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर वंदना सभा में तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्पार्जन कर किया गया| तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर प्रांत के निर्देशानुसार निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 11 वीं के भैया-बहनों का विषय -"व्यक्तिगत जीवन में देशभक्ति" और 12वीं के भैया-बहनों के लिए विषय -2047 का भारत" दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में 11वीं में प्रथम स्थान हेमा कुमारी द्वितीय स्थान सिमरन कुमारी ने प्राप्त किया तथा 12वीं में प्रथम स्थान ज्योति प्रिया कुजूर व द्वितीय स्थान नितेश उरांव ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय स्तरीय प्रश्न मंच आयोजित महाविद्यालय स्तर पर वैदिक गणित प्रश्न मंच और संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया| वैदिक गणित प्रश्न मंच में अमन उरांव, अजय उरांव और माइकल जैक्सन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में आकांक्षा पांडे, करीना उरांव और जसपति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी विभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी , ऋद्धि मिश्रा , कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य दीदी जी उपस्थित थे|
गुरु तत्व है, गुरु ज्ञान है, गुरु है ज्योतिपुंज : शशिधर लाल मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव । लोहरदगा ,मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव, सर्वप्रथम उत्सव की शुरुआत अथितियों द्वारा सभी कक्षा में भैया बहनों द्वारा सजावट और साज- सज्जा का निरीक्षण करते हुए किया गया । भैया बहनों ने कक्ष निरीक्षण, साज सज्जा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने बड़े सुंदर ढंग से अपने अपने कक्षा- कक्ष को सजाया तथा अतिथियों का स्वागत मिष्ठान खिलाकर और पारंपरिक विधि से तिलक लगाकर किया।कक्षा कक्ष निरीक्षण में कक्षा 11वीं विज्ञान के भैया बहनों की सजावट सबसे सुंदर रही और इन्हे विजेता घोषित किया गया । उसके पश्चात वंदना सभा में पारंपरिक विधि से महर्षि वेदव्यास, मां सरस्वती, ओम और भारत माता के चरणों में दीप प्रज्वललन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंच संचालन विद्यालय की बहन राधिका द्वारा तथा अतिथि परिचय और स्वागत अर्थशास्त्र की आचार्य नीतू कुमारी द्वारा तथा कार्यक्रम की भूमिका महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने रखी। हिंदी की आचार्य रेणु कुमारी ने वेदव्यास की जीवनी का सुंदर परिचय दिया। 12वीं कला की बहनों ने मानस पाठ का वाचन किया। इस अवसर पर भैया बहनों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम बहन किरण कुमारी, द्वितीय ज्योति प्रिया कुजूर तथा तृतीय स्थान भैया उज्जवल देवघरिया ने प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण इतिहास की आचार्य प्रीति कुमारी गुप्ता के द्वारा कराया गया। निर्णायक मंडली में महाविद्यालय के आचार्य रितेश कुमार पाठक,सनोज कुमार साहु और सत्यम सतलज थे । आरंभ में 11वीं विज्ञान की बहनों ने बड़ी सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी ।इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक पत्रिका(अप्रैल - जून2024 )मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन किया गया। अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधकारी समिति के उपाध्यक्ष महोदय विनोद राय ने अपने उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु की सेवा ज्ञान प्राप्ति का आधार है। भैया बहनों के बीच वेशभूषा स्वच्छता सफाई का भी अवलोकन किया गया । जिसमें कालिदास उरांव और मंजीरा उरांव सर्वश्रेष्ठ रहे ।जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गयाl इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय की कार्यरत आचार्यों को भी पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया ,कर्मचारियों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके बीच में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं रखी गई । अध्यक्ष आशीर्वचन में अध्यक्ष महोदय शशिधर लाल अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने गुरुओं का सदा आदर सम्मान करना चाहिए क्योंकि इन्हीं के मार्गदर्शन से जीवन में सफलता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है ।प्रसाद के रूप में भैया बहनों तथा अतिथियों को पारंपरिक मिष्ठान खीर खिलाया गया । धन्यवाद ज्ञापन 11वीं की बहन सुचिता कुमारी द्वारा किया गया । अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, रिद्धि मिश्रा, रेणु कुमारी सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
अनुशासन और संस्कार, लक्ष्य प्राप्ति का आधार - शशिधर लाल अग्रवाल मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में नूतन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में नूतन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित की गई| कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, समिति सदस्य जीतराम बड़ाईक व महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा सरस्वती माँ, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ और संस्कृति ज्ञान पुस्तक भेंट कर किया गया| कार्यक्रम में 12वीं की बहनों के द्वारा स्वागत गीत और नृत्य की प्रस्तुति की गई| इतिहास की आचार्या प्रीती दीदी जी के द्वारा महाविद्यालय का परिचय रखा गया| 11वीं के भैया-बहनों के बीच 1 मिनट में भोजन करने की प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें भैया पंकज कुमार और बहनों में कुमारी अंतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| बहन रितिका साहू, रागिनी सांगा, भैया मनीष कुमार साहू और सुंदरम महतो का प्रयास भी काफी सराहनीय रहा| सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया| 12वीं की बहन ज्योति प्रिया कुजूर और 11वीं की बहन राधिका साहू ने अपना अनुभव कथन रखा| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने नूतन छात्र अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि विद्या भारती के इन विद्यालयों का उद्देश्य, पाठ्यक्रम को पूरा करने के साथ-साथ भैया-बहनों में देश भक्ति भरना है| उपाध्यक्ष विनोद राज जी ने भैया-बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए, पठन-पाठन के साथ अन्य कार्यक्रमों में भैया-बहन बढ़-चढ़कर आगे आए| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि भैया-बहनों में प्रतिभा की कमी नहीं है| अनुशासन और संस्कार, लक्ष्य प्राप्ति का आधार है| अतिथि परिचय व स्वागत का कार्यक्रम अर्थशास्त्र की आचार्या नीतू दीदी जी ने किया| कार्यक्रम का संचालन 12वीं विज्ञान की बहन कनक दीप और धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी की आचार्य रिद्धि मिश्रा ने कराया| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
महाविद्यालय में प्रथम त्रैमासिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में प्रारंभ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में प्रथम त्रैमासिक परीक्षा उत्सव आयोजित लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में 12वीं विज्ञान एवं कला की त्रैमासिक परीक्षा आरंभ हुआ| परीक्षा का शुभारंभ गुमला विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह और आचार्य दीदी जी के द्वारा भैया-बहनों को तिलक लगाकर और मुँह मीठा कर किया गया| 12वीं विज्ञान एवं कला की परीक्षा चार कक्षो में संचालित की गई| महाविद्यालय में यह त्रैमासिक परीक्षा जैक द्वारा ली जाने वाली मुख्य परीक्षा के अनुरूप ही आयोजित की जाती है| जिससे भैया बहनों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को विशेष बल मिले| प्रथम दिवस में 12वीं कला की राजनीतिक विज्ञान और विज्ञान की भौतिकी की परीक्षा हुई| यह परीक्षा चार दिनों तक चलेगी| त्रैमासिक परीक्षा में सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| परीक्षा को संपादित करने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा|
योग व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें- कृपाशंकर मंत्रोचार के साथ सूर्य नमस्कार, आसन और प्राणायाम का सामूहिक प्रदर्शन मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस लोहरदगा शहर के शारदा नगर स्थित मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया| विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियों द्वारा योग, आसन और प्राणायाम का सामूहिक प्रदर्शन हुआl कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, वनवासी कल्याण के अखिल भारतीय कार्यकर्ता कृपा शंकर और महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा भारत माता और महर्षि पतंजलि के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया | कृपाशंकर जी ने योग कराते हुए बताया गया कि योग को हमें अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है| योग मंत्र के तत्पश्चात शरीर संचालन, प्राणायाम ( कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उज्जयी), योग, आसन ( मंडूकासन, उष्ट्रासन, शसकासन, वज्रासन, गोमुख आसान आदि) और सूर्य नमस्कार सामूहिक रूप से किया गया | भौतिकी की आचार्या ऋद्धि मिश्रा के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम में 11वीं व 12वीं कला और विज्ञान के भैया-बहन सम्मिलित थे| कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, अर्चना कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं, अभिभावकों और कर्मियों का प्रमुख योगदान रहा|
भैया-बहनों में संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए सभी का प्रयास जरूरी- डॉ लोहरा उरांव शिक्षा ऐसी हो जिसमें भैया-बहन अब्दुल कलाम बने, लादेन नहीं - सुनील कुमार सिंह मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में विद्वत परिषद की गोष्ठी आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में विद्वत परिषद की गोष्ठी आयोजित की गई| कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मनाद के साथ किया गया| विद्वत परिषद की बैठक विद्वत परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर लोहरा उरांव की अध्यक्षता में की गई| डॉ लोहरा उरांव ने कहा कि बच्चों में संस्कारयुक्त शिक्षा देने का काम केवल किसी एक विद्यालय या संस्था द्वारा संभव नहीं है, इसके लिए सभी का प्रयास जरूरी है| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जो शिक्षा नीति चल रही है उसमें गुणवत्ता, संस्कार और नई तकनीक को जोड़ा गया है और शिक्षा ऐसी हो जिससे बच्चे एपीजे अब्दुल कलाम बने, लादेन नहीं| देवानंद जी ने कहा बच्चों में संस्कार डालने का मुख्य केंद्र है-विद्यालय और बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए विद्यालय और अभिभावक दोनों को मिलकर कार्य करना होगा| गोरखनाथ जी ने कहा कि संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज के युग में एक बड़ी चुनौती बन गई है, संस्कार देने की शुरुआत घर से होती है परंतु आज के दौर में जहां माता-पिता दोनों काम के लिए बाहर जाते हैं वे संस्कार देने में पीछे हो जाते हैं, संस्कार देने का एक अन्य उपाय स्वाध्याय है| डॉक्टर कुमुद जी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक है| डॉक्टर विद्यानंद शर्मा जी ने कहा कि विद्यालय और कॉलेज के निरीक्षक को ध्यान देना है कि सभी छात्र अनुशासन में रहे और उन्होंने महाविद्यालय में चार विषयों भूगोल, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर विज्ञान को जोड़ने का सुझाव दिया| कार्यक्रम में विद्वत परिषद प्रमुख प्रीति कुमारी गुप्ता और सह प्रमुख ऋद्धि मिश्रा शामिल थी|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में तरुण एवं कन्या भारती के मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, टॉप 10 प्रतिभा सम्मान समारोह, झारखंड के शैक्षणिक विकास में विद्या भारती का योगदान विषयक संगोष्ठी सह सम्मान समारोह और मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया| सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान का काम प्रीति कुमारी गुप्ता ने किया, सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, उत्सर्ग पत्रिका और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया| प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल जी के द्वारा तरुण भारती और कन्या भारती के प्रधानमंत्री अनीश साहू एवं कनकदीप और मंत्रिमंडल में सम्मिलित सभी भैया-बहनों को शपथ दिलाई गई| कविता दीदी जी के द्वारा बाल संसद की भूमिका रखी गई|
विज्ञान जैक परीक्षा 2024 के विद्यालय टॉप 10 भैया बहनों का सम्मान समारोह आयोजित विज्ञान एवं कला जैक परीक्षा 2024 विद्यालय टॉप 10 भैया-बहनों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया| विज्ञान टॉप 10 में पहला स्थान ईशा कुमारी (90%, जिला रैंक-3 ), दूसरा स्थान रिया कुमारी (87.8%, जिला रैंक-7 ) ,तीसरा स्थान उत्कर्ष शुक्ला (87%,जिला रैंक-8), चौथा स्थान अंकित कुमार साहू (85.4% जिला रैंक-12 ), पांचवा स्थान अवंतिका कुमारी पुजारी (84.4%), छठा स्थान रोहित कुमार साहू (80.2%), सातवां स्थान साईर अबूशिब रजा(79.6%), आठवां स्थान प्रतीक कुमार (79.2%) , नवां स्थान लाल अभिषेक नाथ शाहदेव (77.8%), एवं दसवां स्थान पूर्णिमा कुमारी (77.6%) ने प्राप्त किया।
12वीं कला टॉप 10 में प्रथम स्थान प्रेरणा तिग्गा(83.6%) ,दूसरा स्थान अमर उरांव (82.8%), तीसरा स्थान नेहा कुमारी (81%) ,चौथा स्थान रोशनी उरांव(80.8%), पांचवा स्थान पूनम कुमारी (80.6%), छठा स्थान अमन टोप्पो (80.4%), सातवां स्थान चंदन महतो (79.8%), आठवां स्थान मनीष भगत (78.8%), नवां स्थान प्रिया कुजूर(77.8%) एवं दसवां स्थान प्रफुल्लित केरकेट्टा (76.8) ने प्राप्त किया।
जिस घर में होते दादा दादी उस घर की नींव होती मजबूत-कृपा शंकर नाना- नानी, दादी -दादी सम्मान समारोह आयोजित लोहरदगा । मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में दादा-दादी , नाना नानी सम्मान समारोह के अवसर पर बालिका शिक्षा के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसी दिन अंग्रेजी सप्ताह का समापन भी किया गयाl सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए हुए दादा-दादी, नाना- नानी तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की भूमिका श्रीमती ऋद्धि मिश्रा ने रखी जिसमें दीदी जी ने भैया बहनों को बताया कि जिन बच्चों को दादा-दादी नाना -नानी का प्यार मिलता है उन बच्चों का सर्वोत्तम विकास होता है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वनवासी कल्याण केंद्र के सदस्य कृपा शंकर जी ने संबोधन करते हुए कहा कि दादा-दादी, नाना- नानी से हमारा संबंध एक भाव है वह परिवार बहुत भाग्यशाली होता है जिनके घर में दादा-दादी, नाना- नानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अध्यक्ष आशीर्वचन में शशिधर लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का संबोधन करते हुए कहा कि आज का युग एकल परिवार युग हो गया है तथा अन्य कारण से परिवार टूटता चला जा रहा है| एकल परिवार में चाचा- चाची, दादा-दादी नहीं मिलते हैं और संस्कृति हमारी टूटती चली जा रही है। संस्कार युक्त शिक्षा देने वाले विद्या भारती समय-समय पर भैया बहनों में जीवन के विभिन्न रिश्ते संबंधों और अनुभव का विकास करने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहती है । श्रीमती प्रीति कुमारी गुप्ता द्वारा अतिथि परिचय तथा स्वागत कराया, इसके बाद कविता कुमारी ने दादा- दादी ,नाना -नानी पूजन कराया जिसमें भैया बहनों ने अपने नाना- नानी ,दादा -दादी के चरण धोए , तिलक लगाकर, प्रसाद खिलाकर उनकी आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा सभी को भेंट प्रदान किया गया l 12वीं कला की बहन ज्योति प्रिया कुजुर ने दादा-दादी, नाना- नानी के सम्मान में आकर्षक कविता प्रस्तुत किया तथा बहन किरण कुमारी ने हमारे जीवन मे दादा -दादी, नाना- नानी का महत्व बताया। बालिका शिक्षा के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता में बहनों ने बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान पर बहन ज्योति प्रिया कुजुर, द्वितीय स्थान पर राधिका साहू और तृतीय स्थान बहन सपना भारती ने प्राप्त किया सभी विजेता बहनों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया महाविद्यालय में चल रहे इसी दिन अंग्रेजी सप्ताह का समापन भी किया गया जिसमें अंग्रेजी के आचार्य सत्यम सतलज ने अंग्रेजी का महत्व प्रस्तुत करते हुए भैया बहनों के द्वारा सुंदर स्किट का प्रदर्शन किया पुरस्कार वितरण नीतू कुमारी के द्वारा कराया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव अजय प्रसाद उपस्थित थे । अंत में धन्यवाद ज्ञापन आचार्य रितेश पाठक जी ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह, सभी भैया -बहनों के दादा- दादी, नाना- नानी, यशोदा कुमारी ,रेणु कुमारी , सनोज कुमार साहू ,आरती भगत सहित एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
हर क्षेत्र में प्रतिभा का सम्मान हो - अखिलेश कुमार मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संकुल स्तरीय टॉप 10 प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संकुल स्तरीय टॉप 10 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां, ओम और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर किया गया| संकुल में प्रथम स्थान सत्यार्थ मौर्या (96%) द्वितीय स्थान चंद्रकला कुमारी(95.80%), तृतीय स्थान श्रुति कुमारी(95.40%), चतुर्थ स्थान आदित्य कुमार (95%), पंचम स्थान हेमा कुमारी (94.40%), षष्ठ स्थान पवन कुमार (94%), सप्तम स्थान हर्ष कुमार ठाकुर (93.2%), मोहित कुमार सोनी (93.2%) व रचित कुमार (93.2%) और अष्टम स्थान लव कुमार (93%) ने प्राप्त किया| सभी भैया- बहनों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|अभिभावकों का स्वागत एवं सम्मान अंग वस्त्र भेंट कर किया गया| महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह जी ने कहा कि अगर लक्ष्य 100 का रखेंगे तब हम 99 का लक्ष्य पा सकेंगे और अपने आलस्य को दूर करके अपने लक्ष्य को पाएंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 12वीं की बहनों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि हम सभी अपनी क्षमता को और बढ़ा सकते हैं एवं अपने माता-पिता एवं विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे| उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभा को सम्मान अवश्य ही मिलना चाहिए| कोषाध्यक्ष श्रीमान अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि भैया-बहनों का एक लक्ष्य होना चाहिए, और उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। संकुल में टॉप 1 पर आए भैया सत्यार्थ मौर्य ने कहा कि उन्होंने निरंतर परिश्रम से ही लक्ष्य को प्राप्त किया है और सफलता के पीछे विद्यालय के गुरुजनो एवं माता-पिता का सहयोग बताया। मोहित कुमार सोनी ने कहा कि मेरी सफलता में मेरे शिक्षकों एवं अभिभावकों का साथ रहा। चंद्रकला कुमारी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे विद्यालय पर शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलता है और अपनी सफलता का रहस्य अपने परिश्रम और सहपाठी, प्रधानाचार्य आचार्य एवं माता-पिता को बताया| उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि हमें अपने जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए| अतिथि परिचय एवं स्वागत, लोहरदगा संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास ने किया| मंच संचालन रश्मि साहू और धन्यवाद ज्ञापन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री सुरेश चंद्र पांडे जी के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में सचिव अजय प्रसाद, सेन्हा के प्रधानाचार्य विमलेश तिवारी, बड़की चांपी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी , कैरों के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, कुड़ू के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह, आचार्य, दीदी जी और भैया-बहन उपस्थित थे|
विद्यालयों के प्रधानमंत्री को अपने दायित्व का बोध हो - अखिलेश कुमार मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संकुल स्तरीय शिशु/बाल/किशोर/तरुण एवं कन्या भारती प्रबोधन वर्ग आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संकुल स्तरीय शिशु/बाल/किशोर/तरुण एवं कन्या भारती प्रबोधन वर्ग का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता, ओम और भारत मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया| संकुल स्तरीय प्रबोधन वर्ग में लोहरदगा संकुल के सातों विद्यालयों के भैया-बहन प्रधानमंत्री उपस्थित थे| संकुल स्तरीय शिशु/बाल/किशोर/तरुण भारती एवं कन्या भारती प्रबोधन वर्ग कुल तीन सत्रों में संपादित हुआ| अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्प गुच्छ देकर किया गया| प्रबोधन वर्ग के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई और संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास के द्वारा प्रधानमंत्री का दायित्व बोध कराया गया| प्रबोधन वर्ग के द्वितीय सत्र में लोहरदगा संकुल के सातों विद्यालयों के भैया-बहन प्रधानमंत्री ने अपने-अपने दायित्वों को बताया, जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेंहा की बहन अंशु कुमारी, भैया मृत्युंजय साहू, सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर की बहन पायल कुमारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कैरो के भैया सत्यम कुमार व बहन प्रतिमा उरांव, कुडू की बहन गीतांशा कुमारी, बड़कीचापी के भैया अमन वर्मा, विद्या मंदिर लोहरदगा के भैया वैभव भास्कर व बहन कशिश कुमारी, इंटर कॉलेज लोहरदगा की बहन कनक दीप व भैया अनीश साहू और विद्या मंदिर लोहरदगा की अनुशासन विभाग की बहन मंजू नाथ शामिल थे| अध्यक्षीय आशीर्वचन में विनोद राय जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं में अपने विचार अभिव्यक्ति की कला विकसित करने के लिए विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह आशु भाषण की प्रतियोगिता करानी चाहिए, नेतृत्व का विकास एक अच्छे नागरिक बनने में काम आता है| प्रबोधन वर्ग के तृतीय सत्र में सर्वप्रथम बहन किरण कुमारी ने अपना एकल गीत प्रस्तुत किया| तत्पश्चात गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार और लोहरदगा संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास के द्वारा प्रधानमंत्री भैया बहनों के शंकाओं का समाधान किया गया| विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि विद्यालयों के प्रधानमंत्री को अपने दायित्व का बोध हो, अपने कार्यों का निर्वहन वे अपने मंत्रिमंडल की मदद से सुचारू रूप से कर सकते हैं, उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान के लिए भी सभी को प्रेरित किया| अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान का कार्य सरस्वती विद्या मंदिर बड़कीचापी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने कराया| कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की इतिहास की आचार्य प्रीति कुमारी गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन सुंदरी देवी शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने कराया| कार्यक्रम में सचिव अजय प्रसाद, सेंहा के प्रधानाचार्य विमलेश तिवारी, कैरों के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, कुडू के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह, सातों विद्यालयों से आए संरक्षक आचार्य दीदी जी एवं भैया-बहन उपस्थित थे|
महाविद्यालय में हनुमान जयंती एवं वीर कुंवर सिंह जयंती मनाया गया मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में हनुमान जयंती एवं कुंवर सिंह जी की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में हनुमान जयंती एवं वीर कुंवर सिंह जी की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया| हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर श्रीमती ऋद्धि मिश्रा एवं श्रीमती प्रीति कुमारी द्वारा हनुमान जी के बचपन की घटनाओं को बताया गया। वीर कुंवर सिंह जयंती की शुरुआत उनके जीवनी, उपलब्धियों एवं उनके शौर्य गाथाओं के वर्णन के साथ किया गया तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह जी का अंतिम दिन में दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता एवं भगवान हनुमान के जन्म से जुड़ी कथा और हनुमान जी के भक्ति करने का महत्व को बताया | कार्यक्रम का संचालन सह अतिथि स्वागत का कार्यक्रम प्रीति कुमारी गुप्ता ने कराया| निर्णायक की भुमिका कविता कुमारी और ऋद्धि मिश्रा ने निभाया| कार्यक्रम में यशोदा कुमारी, चेतना प्रिया, सनोज कुमार साहु, रितेश पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में महावीर जयंती मनाई गई लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में महावीर जयंती मनाई गई| कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| इतिहास की आचार्या प्रीति कुमारी गुप्ता के द्वारा महावीर स्वामी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और महावीर स्वामी के पांच व्रतों का पालन करने को कहा गया जिसमें है सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य, आस्तेय और अपरिग्रह| जैन धर्म सनातन धर्म से अलग नहीं है और महावीर स्वामी ने संसार को अंधकार से प्रकाश में लाने का काम किया| प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के थोड़े से भी गुण अगर हमारे अंदर आ जाए तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, चेतना प्रिया, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
महाविद्यालय में धूमधाम के साथ राम जन्मोत्सव मनाया गया मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में रामनवमी के शुभअवसर पर रामजन्मोत्सव और भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शो पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में रामनवमी के शुभअवसर पर रामजन्मोत्सव और भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शो पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता, ओम और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया| तत्पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से श्रीराम स्तुति, भए प्रकट कृपाला...., हनुमान चालीसा, हनुमान जी की आरती, मानस पाठ किया गया| महाविद्यालय के आचार्य रितेश कुमार पाठक और कविता कुमारी के द्वारा तुलसीदास की कवितावली का गायन किया गया| भाषण प्रतियोगिता में ज्योति प्रिया कुजूर, अभय साहू व किरण कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया| सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट का सम्मानित किया गया| अध्यक्ष शशिधरलाल अग्रवाल ने कहा कि भगवान राम के आदर्श गुणो को हमें अपने जीवन में उतरना चाहिए| महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व सरस्वती विद्या मंदिर भूली नगर, धनबाद के वर्तमान प्राचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि श्री राम जी का जीवन, हमेशा आदर्श प्राप्त करने के लिए शिक्षा देता है| हमें हर क्षण कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है उसे हमें ग्रहण करना चाहिए| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि श्री राम से बड़ा उनका नाम और नाम से भी बड़ा उनका काम है, सभी छात्र-छात्राओं को श्रीराम के जीवन आदर्शो को अपनाना चाहिए| कार्यक्रम का संचालन ऋद्धि मिश्रा व अतिथि परिचय व स्वागत का कार्यक्रम कविता कुमारी ने कराया| निर्णायक की भूमिका प्रीति कुमारी गुप्ता और सनोज कुमार साहू ने निभाया| कार्यक्रम में रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, चेतना प्रिया, अर्चना कुमारी, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
महाविद्यालय में मनाया गया अम्बेडकर जयंती डॉ भीमराव के बताएं मार्ग पर चले - नीरज नाथ मिश्रा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती आयोजित लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में हर्ष उल्लास के साथ डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की मनाई गई| कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदना से की साथ की गई। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक कुमारी, द्वितीय स्थान किरण कुमारी और शिल्पा कुजूर एवं तृतीय स्थान अभय कुमार साहू ने प्राप्त किया| सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब पिछड़ों एवं दलितों के लिए प्रेरणादायक थे| हमें डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग को ईमानदारी पूर्वक ग्रहण करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए| मुख्य अतिथि नीरज नाथ मिश्रा ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया है| हम सभी को भी समाज में दबे-कुचले लोगों की सेवा करनी चाहिए| उन्होंने आगे कहा कि डॉ भीमराव के बताएं मार्ग पर चले| कार्यक्रम का संचालन कविता कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन ऋद्धि मिश्रा ने किया| रितेश कुमार पाठक और सनोज कुमार साहू ने निर्णायक की भूमिका निभाई| कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, चेतना प्रिया, अर्चना कुमारी, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
महाविद्यालय में हिंदू नववर्ष मनाया गया मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया हिंदू नववर्ष व डॉक्टर हेडगेवार की जयंती लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में हर्ष उल्लास के साथ हिंदू नववर्ष व डॉक्टर हेडगेवार जयंती मनाई गई| कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन और वंदना से की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता कुमारी द्वारा किया गया| हिंदू नव वर्ष व डॉक्टर हेडगेवार जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता और शुभकामना पत्र निर्माण प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के द्वारा लिखी "हिंदू तन मन हिन्दू जीवन" कविता का पाठ किया गया। शुभकामना निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक कुमारी, द्वितीय स्थान आकांक्षा पांडे व तृतीय स्थान अनिमा कुमारी ने प्राप्त किया| भाषण प्रतियोगिता में किरण कुमारी, नितेश उरांव व आकाशदीप मिंज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया| विजेताओं को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया| प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई और नव वर्ष से जुड़ी अतीत की महत्वपूर्ण बातें भी बताई | उन्होंने कहा कि इस दिन की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसी दिन विक्रम संवत की शुरुआत हुई थी, डॉक्टर हेडगेवार जी व संत झूलेलाल की जयंती व राजा राम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था| कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती इंटर कॉलेज के द्वारा महाविद्यालय परिसर में पद संचलन किया गया और भारत माता की जय के नारे लगाए गए| कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, चेतना प्रिया, अर्चना कुमारी, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सही शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में डॉक्टर हेडगेवार की जयंती आयोजित लोहरदगा| मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में हिंदू नववर्ष व डॉक्टर हेडगेवार की जयंती मनाई गई| डॉ हेडगेवार की जयंती के अवसर पर मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय के परिसर में स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया| डॉक्टर हेडगेवार की जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में हर्ष कुमार सिंह, अन्वेषा मुखर्जी, वंदना कुमारी, अंश कुमार पांडे, रवि कुमार गुप्ता, द्विज कुमार, उज्जवल कुमार, रणवीर कुमार सिंह, आर्या कुमारी को पुरस्कार भेंट का सम्मानित किया गया | किनेश्वर महतो ने डॉक्टर हेडगेवार की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने कैसे अपने हिंदुत्ववादी विचारधारा से जनमानस में नवचेतना का संचार किया| प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार जी के बताएं मार्ग पर हमें चलना चाहिए| समाजसेवी उपेंद्र महतो ने रक्त जांच शिविर लगाया गया| कार्यक्रम का संचालन सुधीर अग्रवाल ने किया| कार्यक्रम में माननीय प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, प्रांत बाल कार्य प्रमुख सूरज जी, नगर संघ चालक पुष्कर महतो, स्वयंसेवक स्वदेशी साहू, किनेश्वर महतो, शशि गुप्ता, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, तुलसी उरांव, समाजसेवी उपेंद्र महतो, प्रमोद जी, सुनील कुमार सिंह, विपिन कुमार दास, सुरेश चंद्र पांडे और विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे|
स्वास्थ्य, जीवन का महत्वपूर्ण अंग है- डॉ कुमुद विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित लोहरदगा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के शुभ अवसर पर मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ कुमुद अग्रवाल और समाजसेवी दीपक सर्राफ उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सभा में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया| अतिथि परिचय और स्वागत का दायित्व रेणु कुमारी ने निभाया| अतिथियों का स्वागत प्राचार्य के द्वारा पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर किया गया। डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य, जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण बातों को बताया और जीवन में स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग और संतुलित आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा। समाजसेवी दीपक ने योग एवं अच्छे खानपान का महत्व सामान्य जीवन में बताया एवं नि:शुल्क जांच के लिए अपना दूरभाष नंबर एवं पता दिया और कहा कि आवश्यकता होने पर आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के बारे में सबको सोचना चाहिए और उन्होंने सभी की अच्छी स्वास्थ्य की कामना की। महाविद्यालय में आए डॉक्टर द्वारा सभी का ऊंचाई, वजन, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश छात्र-छात्राओं को दिए| स्वास्थ्य शिविर में कार्यक्रम प्रमुख यशोदा कुमारी, सह प्रमुख ऋद्धि मिश्रा और महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में रश्मि साहू, चेतना प्रिया, अर्चना कुमारी, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत तथा महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में हवन-पूजन के साथ नूतन सत्र प्रारंभ लोहरदगा | मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में आज वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन- पूजन के साथ नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुआ| मां सरस्वती, ओम, भारत माता, भगवान राम एवं हनुमान जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजन हुआ| तत्पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भक्तिपूर्ण वातावरण में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ हुआ| सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने हवन किया| इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को चंदन का तिलक लगाकर नए सत्र का आगाज किया गया| इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विद्या भारती योजना के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर में हवन पूजन के साथ नवीन सत्र का प्रारंभ होता है। हवन-पूजन से छात्र-छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और छात्र-छात्राएं पूरी ऊर्जा के साथ नए कालांश की शुरुआत करते हैं| विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नये सत्र में हम सब नई ऊर्जा ,नए संकल्प, नई शक्ति के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हों। पूजन का कार्य विद्यालय के आचार्य रितेश कुमार पाठक ने कराया। पूजन के पश्चात सभी भैया- बहनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया| सत्रारम्भ में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, चेतना प्रिया, अर्चना कुमारी, सनोज कुमार साहू, आरती भगत सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पूर्व आचार्या स्नेहा शर्मा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|
*मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई* लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आचार्या प्रीति दीदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भैया- बहनों को उनके महान उपलब्धियों से अवगत कराया। बहन राधिका साहू ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के संघर्षों और वीरता से परिचय कराया| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, नीतू कुमारी, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित सभी आचार्य-आचार्या और भैया-बहन उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया जिसमें विशेषता यह रही कि इसमें प्रतिभावान भैया बहनों को सम्मानित किया गया जिनमें महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहन तथा जनवरी माह में संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्वामी विवेकानंद ऑनलाइन प्रश्न मंच प्रतियोगिता , गुरु गोविंद सिंह जयंती पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता , नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर वीडियो संदेश प्रतियोगिता, गणतंत्र दिवस पर संविधान प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवं अन्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहन शामिल हैं ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर वीडियो संदेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राफेल सदन से बहन ईशानी मुखर्जी , जंबूद्वीप सदन से भैया बिरजू उराँव एवं ऋषि गौतम सदन से बहन लॉलीन कच्छप ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ऋषि अत्रि सदन से बहन अर्शिता कुमारी ने प्रथम स्थान, जंबूद्वीप सदन से भैया संतोष कुमार एवं ऋषि कश्यप सदन से बहन भान्वी शौर्या ने द्वितीय एवं ऋषि वशिष्ठ सदन से भैया सुमित उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।