preloader
 
महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

दिनांक :11 Dec 2024

*नैंसी, अल्पना और सोनू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब* *महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन* लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, बीएस कॉलेज के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष शशि गुप्ता, पूर्व प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता और भगवान हनुमान के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| अतिथि परिचय व स्वागत और कार्यक्रम का वृत्त प्रीति कुमारी गुप्ता ने रखा| वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सोनू उरांव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भैया और अल्पना शैली उरांव व नैंसी उरांव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बहन का खिताब दिया गया| सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| अतिथियों और महाविद्यालय के आचार्य के बीच रस्सा कस्सी का खेल खेला गया| महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि खेलकूद विद्या भारती के पांच विषयों में से प्रमुख विषय है| विद्या भारती के विद्यालयों में सर्वांगीण विकास को लक्ष्य लेकर इस तरह की गतिविधियां कराई जाती है | खेलकूद के माध्यम से भैया-बहन अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि आज के माहौल में खेलने कूदने वाले बच्चे ही स्वस्थ भी रहते हैं और आगे अपने लक्ष्य को भी जल्दी प्राप्त करते हैं| कार्यक्रम का समापन मसाल निर्वाण के साथ किया गया| कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन सनोज कुमार साहू ने किया| कार्यक्रम में रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, आरती भगत, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे|

 
त्रैमासिक पत्रिका(जुलाई  - सितम्बर 2024 ) मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन

त्रैमासिक पत्रिका(जुलाई - सितम्बर 2024 ) मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन

दिनांक :11 Dec 2024

*मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन* वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर महाविद्यालय से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक पत्रिका(जुलाई - सितम्बर 2024 )मनोहर अभिव्यक्ति का विमोचन किया गया।

 
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान

दिनांक :26 Jan 2022

महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया जिसमें विशेषता यह रही कि इसमें प्रतिभावान भैया बहनों को सम्मानित किया गया जिनमें महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहन तथा जनवरी माह में संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्वामी विवेकानंद ऑनलाइन प्रश्न मंच प्रतियोगिता , गुरु गोविंद सिंह जयंती पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता , नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर वीडियो संदेश प्रतियोगिता, गणतंत्र दिवस पर संविधान प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवं अन्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहन शामिल हैं ।

 
महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर वीडियो संदेश प्रतियोगिता आयोजित

महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर वीडियो संदेश प्रतियोगिता आयोजित

दिनांक :24 Jan 2022

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर वीडियो संदेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राफेल सदन से बहन ईशानी मुखर्जी , जंबूद्वीप सदन से भैया बिरजू उराँव एवं ऋषि गौतम सदन से बहन लॉलीन कच्छप ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 
स्वामी विवेकानंद प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

स्वामी विवेकानंद प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

दिनांक :12 Jan 2022

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ऋषि अत्रि सदन से बहन अर्शिता कुमारी ने प्रथम स्थान, जंबूद्वीप सदन से भैया संतोष कुमार एवं ऋषि कश्यप सदन से बहन भान्वी शौर्या ने द्वितीय एवं ऋषि वशिष्ठ सदन से भैया सुमित उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।