विद्यालय के आठ भैया बहनों की सहभागिता भाला फेंक में बहन अल्पना शैली उराव को प्रथम स्थान
भाला फेंक में बहन अल्पना शैली उरांव को प्रथम स्थान
इंटर कला परीक्षा 2022 के महाविद्यालय टॉपर
इंटर विज्ञान परीक्षा 2022 में लोहरदगा जिला में टॉप कर महाविद्यालय के छात्र सुभाष कुमार असुर ने हम सब का मान बढ़ायाl इन्होंने 93.6% अंक प्राप्त कियाl बधाई और शुभकामनाएंl
विज्ञान इंटर परीक्षा 2022 के कॉलेज टॉपर
महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की कक्षा 11वीं की छात्रा सबा परवीन ने दिसंबर माह में संपन्न प्रांतीय विज्ञान प्रदर्श प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और क्षेत्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लियाl सबा ने विभाग स्तरीय विज्ञान पत्र वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रांत स्तर पर सहभागिता में पांचवा स्थान पायाl
महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा लवलीन कच्छप ने विभाग स्तरीय त्वरित भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और प्रांत स्तरीय त्वरित भाषण प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी ।
महाविद्यालय के कक्षा बारहवीं के भैया सुभाष कुमार असुर, बहन अनुष्का सिंह और बहन साक्षी कुमारी ने विभाग स्तरीय विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही प्रांत स्तरीय विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लिया ।